घर में अचानक आग लगने से नगदी समेत अन्य सामान जलकर हुआ राख

प्रखंड के कपासी गांव में मोहन सिंह के घर में अचानक आग लग जाने की वजह से घर में रखा नगदी, कपड़ा बिछावन सहित मोबाइल जलकर राख हो गया। इस बाबत मोहन सिंह ने बताया कि उनका घर का दरवाजा बाहर से बंद था और उस में ताला लगा हुआ था I

अगल-बगल के पड़ोसी के द्वारा घर में धुआं उठने के बाद शोर मचाया जाने लगा और इसकी सूचना उन्हें दी गई जब घर के पास आकर वह घर का दरवाजा खोला तो देखते हैं कि घर में रखा कपड़ा, बिछावन जिओ का मोबाइल फोन सहित नगदी पंद्रह सौ रुपया जलकर राख हो गया था।

मोहन सिंह ने बताया कि बिस्तर के नीचे मोबाइल फोन, कपड़ा तथा काफी सारा नगदी रुपया रखा हुआ था लेकिन पंद्रह सौ रुपया ही जला लोगों द्वारा आग पर काबू पाए जाने के बाद घर में रखा बहुत सारा सामान जलने बच गया।

मालूम हो कि घर में सिलेंडर भी था अगर गैस सिलेंडर में आग पकड़ लेती तो बहुत बड़ी हादसा हो सकती थी हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन अगलगी कि इस घटना में मोहन सिंह को काफी नुकसान हो गया।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स