सड़क के निर्माण कार्य के दौरान हाई टेंशन विधुत तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
शेखपुरा न्यूज़। जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची पंचायत के मीर बीघा गांव से पांची होते हुए नीरपुर गांव तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य के दौरान हाई टेंशन विधुत तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत होने के बाद निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गई। साथ ही सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया। मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शेखोपुरसराय के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर लिया।

घटना में मृत मजदूर की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा पुलिस ओपी क्षेत्र के कोसुंभा बेलदरिया गांव निवासी डोमन बिंद के 54 वर्षीय पुत्र बीरबल बिंद के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क मार्ग का ठेकेदार द्वारा पिचिंग यानि कालीकरण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रैक्टर पर लदे निर्माण सामग्री को उतरने के दौरान सड़क के ऊपर से झूल रहे 11000 वोल्ट क्षमता वाले विद्युत तार से स्पर्श हो जाने के कारण घटना घटी। घटना की खबर सुनने के बाद मृत मजदूर के परिवार वाले सदर अस्पताल आ पहुंचे। परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
Source:शेखपुरा की हलचल