DM के औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे एक मरीज के परिजन ने मचाया हंगामा

मरीजों के बेसिक सुविधा का ख्याल रखने का दिया निर्देश

शेखपुरा। शुक्रवार को नए डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल अचानक से पहुंच गए और अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाई, प्रसव कक्ष , मरीजों के वार्ड इत्यादि जगह उन्होंने निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मरीजों से भी उन्होंने बातचीत की। भर्ती मरीज से बातचीत के दौरान मरीज ने दाल और रोटी खाना में देने की बात कही। इसी दौरान एक मरीज के परिजन के द्वारा ऑक्सीजन लगाने को लेकर हंगामा भी किया जा रहा था । जिसे बाद में समझा बुझाकर शांत कराया गया।

डीएम ने बताया कि यह अस्पताल की स्थिति जानने के लिए की गई थी। जहां सभी डॉक्टर उपस्थित थे। नर्स भी उपस्थित थी। बच्चों के केयर यूनिट में भी डॉक्टर उपस्थित थे । दवाइयों की उपलब्धता है । एक्सरे भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो बेसिक सुविधा आम नागरिकों को मिलने चाहिए। उस पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने मरीजों के बेसिक सुविधा ख्याल रखने का निर्देश दिया और साफ -सफाई बेहतर ढंग से करने को कहा।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज