लाखो रुपए का बिजली बिल बकाया रहने के कारण 4 गांव में बिजली आपूर्ति रोका

शेखपुरा न्यूज़लाखो रुपए का बिजली बिल बकाया रहने के कारण बुधवार को विधुत विभाग ने जिले के 4 गांव में बिजली आपूर्ति रोक दी है।विभागीय अभियंताओं की टीम इन गांव को जोड़ने वाले 11 हजार केवी क्षमता वाले विधुत कनेक्शन का जंपर छुड़ा दिया है। जिसके कारण इन चारो गांव में बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप्प हो गई है। विभाग द्वारा जिन 4 गांव में बिजली आपूर्ति रोकी है।उसमे शेखोपुर सराय प्रशाखा से जुड़े लालू नगर , मिर्जापुर , खोजागाछी गांव का टोला विशनपुर और बभन बीघा गांव का टोला शामिल है। इस बाबत विधुत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार और कनीय अभियंता निसार अहमद ने बताया कि मंगलवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विधुत विभाग की समीक्षा बैठक में बकाया बिजली बिल की वसूली हेतु सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

लाखो रुपए का बिजली बिल बकाया रहने के कारण 4 गांव में बिजली आपूर्ति रोका
4 गांव में बिजली आपूर्ति रोका

डीएम के निर्देशों के आलोक में विधुत विभाग की टीम में एई, जेई के साथ साथ ऋतुरंजन कुमार तथा मुरारी कुमार सहित अन्य कर्मियो की टीम गांव के जोड़ने वाली उच्च शक्ति के विधुत लाइन का कनेक्शन हटा दिया।इन चारो गांव में विधुत आपूर्ति रोकने के बाद ग्रामीणों के बीच पानी बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है।इस बाबत सहायक अभियंता ने बताया कि इन चारो गांव के 5 प्रतिशत भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था।जबकि लालू नगर गांव से अब तक एक रुपए की भी राशि बिजली बिल के रूप में चुकता नही किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के उपभोक्ताओं के यहां डेढ़ दो लाख रूपये से 12 लाख रुपए तक का बकाया है। बिजली बकाया भुगतान के बाद ही गांव में बिजली सेवा बहाल की जाएगी।

sSource:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज