Emraan Hashmi Birthday : जब इमरान हाशमी की फिल्म के कारण पाकिस्तान में मच गया था बवाल, जानें किस्सा…

इमरान हाशमी आज अपना 44 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इमरान हाशमी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच डिस्टेंस बना कर रखना पसंद करते हैं। वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं। लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इमरान हाशमी ने 2006 में एक्ट्रेस प्रवीण सहानी से शादी की थी। इमरान हाशमी और प्रवीण का एक बेटा आयान भी है।

Emraan Hashmi Birthday
जब इमरान हाशमी की फिल्म के कारण पाकिस्तान में मच गया था बवाल

बॉलीवुड के ’सीरियल किसर’ के नाम से मशहूर इमरान हाशमी आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। इमरान हाशमी के पिता सैयद अनवर हाशमी एक कलाकार और बिजनेसमैन थे। उनका पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी है।

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म ’फुटपाथ’ से 2003 में की थी। भट्ट परिवार के साथ इमरान हाशमी का एक खास रिश्ता है। इमरान हाशमी मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे हैं। इस रिश्ते से इमरान आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के भाई लगते हैं।

इमरान हाशमी अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। इमरान हाशमी अपने 5 साल के कॉलेज टाइम में केवल दो या तीन बार ही क्लास में गए थे। यह बात इमरान हाशमी ने खुद अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं। इमरान हाशमी को टीचर क्लास से भी निकाल देते थे। कॉलेज में वह लडको से ज्यादा लड़कियों से दोस्ती करना पसंद करते थे। इमरान हाशमी ने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है। और वह बहुत जल्द सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगे।

2002 में विक्रम भट्ट की फिल्म ’राज’ में इमरान हाशमी सहायक निर्देशक थे। इसके बाद इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इमरान हाशमी ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म ’फुटपाथ’ से डेब्यू किया था। वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शंघाई जैसी फिल्मों में अच्छे अभिनय के लिए उन्हें तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामांकन भी मिल चुका है।

इमरान हाशमी की पहचान 2004 में आई फिल्म ’मर्डर’ से हुई। जिसके बाद उन्हें सभी ’सीरियल किसर’ कहने लगे। इसके साथ ही सीरियल किसर के नाम से मशहूर हुए इमरान हाशमी ने 2012 में आई फिल्म ’राज 3’ एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था। यह किस 20 मिनट का था जो बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस किया था। इमरान हाशमी और बिपाशा बसु की जोड़ी पर्दे पर लोगों ने काफी पसंद किया।

सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान हाशमी भी खुश नहीं है। एकता ही नहीं उनकी पत्नी को भी उनका किस करना पसंद नहीं है ऐसे में जब भी पर्दे पर वह इस तरह का सीन करते हैं तो पत्नी नाराज हो जाती है और वह उन्हें कभी बैठ तो कभी हाथ से मारती है इमरान हाशमी ने बताया हर फिल्म और हर किसिंग सीन के लिए मैं उन्हें खुद बैग खरीद कर देता हु। इमरान हाशमी और परवीन शहानी की शादी 15 साल हो गए हैं और दोनों एक बेटे के माता-पिता है।

इमरान हाशमी अभिनेता के साथ एक राइटर भी हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए एक किताब भी लिखी थी। इमरान हाशमी का बेटे अयान को 2014 में कैंसर हुआ था। वह कैंसर की पहली स्टेज में था, 2016 में इमरान हाशमी ने किताब द किस ऑफ लाइफ:। ऑफ में सुपर हीरो एंड माई सन डिफीटिड कैंसर ने लिखी थी। इस किताब में उन्होंने अपने 4 साल के बेटे का कैंसर से लड़ने के संघर्ष के बारे में लिखा था। 2019 इमरान हाशमी के बेटे का कैंसर ठीक हो गया। अयान के कैंसर फ्री होने पर इमरान ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज एक बार फिर Nia Sharma हुईं Oops Moment का शिकार Jio True 5G देश के 34 और शहरों में आने के लिए तैयार Union Budget 2023 में DigiLocker को मिला बढ़ावा POCO X5 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक Priyanka Chopra की हमशक्ल को देखकर फैंस को आए चक्कर 2 डोर और 4 सीटर इस बजट EV Car कार की कीमत बस इतनी सी Oppo Reno 8T 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च Tina Dabi से ज्यादा सादगी से रहती हैं बिहार की यह IAS लॉन्च से पहले लीक हुआ वीवो के इस दमदार फोन का स्पेसिफिकेशन इसी साल लॉन्च होने वाला है Nothing Phone Shahid Kapoor की पत्नी और दो बच्चों की मां, Mira Rajput हैं Maruti करने जा रही बवाल! Brezza CNG समेत आने वाली हैं ये 4 धमाका कार Motorola के कई स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च
Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स