शहर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
शेखपुरा। शहर में शुक्रवार को भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा नजर की सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन और नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम के संयुक्त नेतृत्व में में भारी पुलिस बल ने शहर के मुख्य बाजार, दल्लू चौक से चांदनी चौक तक सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। इस अभियान में फुटपाथ का अतिक्रमण करने के आरोप में शहर की 8 दुकानों को सील कर दिया गया। जबकि कई लोगों के सामानों को जब्त कर लिया गया।
इस दौरान नगर परिषद प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन का भी उपयोग जगह जगह किया गया। बता दें कि फुटपाथी दुकानदारों के साथ साथ बाजार के मुख्य दुकानदार और सब्जी फल के ठेला वालों द्वारा सड़क पर अपना बाजार पसार दिए जाने के कारण बराबर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।

वाहनों का गुजरना दूर आम राहगीर को पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो जाया करता है। अधिकांश लोगों नगर परिषद की इस कारवाई की सराहना की है।साथ ही बराबर शहर में इस तरह का अभियान चलाने की मांग की। ताकि दो चार दिनों बाद फिर से अतिक्रमण कारी लोग सड़क पर अपना कब्जा न जमा पाएं।
source:शेखपुरा की हलचल