पुलिस निगरानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

शेखपुरा न्यूज़। शनिवार को डीएम के आदेश पर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अगविल गांव में पुलिस निगरानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर प्रखंड के सीओ ओमप्रकाश और कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद थे। अधिकारियों ने मजदूर की सहायता से पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या -8 में यह अभियान चलाया गया। सूत्रों ने बताया कि गांव के ही किसान मुरारी सिंह ने पिछले दिनों डीएम को गांव की गलियों को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से संबंधित आवेदन दिया था।

पुलिस निगरानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि दबंगों के द्वारा गली के सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर घर मकान और सीढियां बना लिए जाने के कारण गांव के मुख्य गली काफी संकीर्ण हो गया है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने गली की भूमि का मापी करवाने के बाद अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से अपना कब्जा हटाने का नोटिस दिया था।नोटिस मिलने के बाबजूद दबंग लोग अपना कब्जा हटा नही रहे थे। बाध्य होकर आज प्रशासन ने पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया। अभियान के तहत गांव के मुकेश सिंह , मनोज सिंह ,श्याम सुंदर सिंह और आत्मा चरण सिंह सहित अन्य के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज