उत्पाद विभाग और विभिन्न थाना पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाए सघन छापामारी
शेखपुरा न्यूज़। जिले में उत्पाद विभाग और विभिन्न थाना पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाए गए सघन छापामारी अभियान के दौरान 2 शराब कारोबारी और 30 की संख्या में नशे की हालत में शराबियों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद थाना अध्यक्ष शिव नंदन सिंह के नेतृत्व में मिर्जापुर ,बरबीघा , रौंदी, ब्रह्मपुरा आदि स्थानों से छापामारी कर 26 की संख्या में शराबियों को गिरफ्तार कर ली। उधर कसार थाना क्षेत्र के सुमिरन टोला , वृंदावन गांव से दो शराब कारोबारियों को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली।

गिरफ्तार कारोबारियों में संजू देवी और अंजू मांझी बताया गया है। जिसके यहां से बरामद देसी शराब को जब्त कर दोनो के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेखपुरा जेल भेज दिया गया। उधर जिले के कोरमा थाना पुलिस ने छापामारी कर शराब के नशे में दो शराबियों को गिरफ्तार कर ली।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में महेश मिस्त्री पिता कैलाश मिस्त्री और उमेश कुमार पिता सहदेव तांती दोनों घाट कुसुंभा गांव का निवासी है। जबकि बरबीघा थाना पुलिस ने खलील चक गांव में शराब पीकर हंगामा मचा रहे शराबी मिथलेश कुमार पिता रामजतन सिंह तथा केवटी ओपी पुलिस ने केवटी गांव से एक शराबी को गिरफ्तार कर ली।गिरफ्तार अभी 30 शराबियों को कोर्ट भेजा गया। जहां उनसे कोर्ट के आदेश पर जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त किया गया।
source:शेखपुरा की हलचल