बिग बॉस16 के घर में एंट्री लेंगे फहमान खान देने सुंबुल का साथ,लगाएंगे शालीन भनोट की क्लास

लताड़ेगे शालीन को, बिग बॉस हाउस में जमकर तहलका मचा हुआ है. इस बार का बिग बॉस और भी खास होने वाला है. इस बार घर में फहमान खान की एंट्री होगी जो सुंबुल का साथ देने वहां पहुंचे हैं. सुंबुल उन्हे देखते ही फूट-फूट कर रोने लगती हैं और दौड़ कर उन्हें गले लगा लेती हैं. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 16 इस समय चर्चा में बना हुआ है हर कंटेस्टेंट अपनी गेम बखूबी खेल रहा है. वही सुंबुल, टीना दत्ता और शालीन का लव ट्रायंगल भी काफी तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में बिग बॉस 16 का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें शालीन सुंबुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सुंबुल के सामने उन्होंने हिंसक व्यवहार भी किया. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में नए शख्स की एंट्री हो रही है.

बिग बॉस16 के घर में एंट्री लेंगे फहमान खान देने सुंबुल का साथ,लगाएंगे शालीन भनोट की क्लास
बिग बॉस16 के घर में एंट्री लेंगे फहमान खान

यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सुंबुल के को एक्टर फहमान खान है. उनसे जुड़े वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी है। क्योंकि फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि फहमान खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की. बिग बॉस 16 ऐलान करते हैं कि घर में नए शख्स की एंट्री का यानी इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट. इस ऐलान के बाद घर में फहमान खान की एंट्री होती है, जिसे देखकर सुंबुल तौकीर खान भावुक हो जाती हैं और तुरंत उनके गले लग जाती हैं। सुंबुल रोते हुए फहमान से कहती हैं, “तू तो नहीं आने वाला था।” वहीं फहमान भी जवब देते हैं, “मुझे लगा कि तुझे मेरी जरूरत है।” इसके जवाब में सुंबुल कहती हैं, “आय लव यू फहमान, अब ये आ गया ना मुझे कुछ और नहीं चाहिए।”एंटरटेनमेंट से भरपूर बिग बॉस 16 में भले ही फहमान खान की एंट्री हो चुकी है, लेकिन फैंस का अनुमान है कि वह केवल अपने अपकमिंग शो ‘धर्मपत्नी’ के प्रमोशन के लिए वहां आए हैं।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स