शेखपुरा एलआईसी कार्यालय में एलआईसी के शाखा प्रबंधक को दी गई विदाई
शेखपुरा Lic ऑफिस में शेखपुरा के ब्रांच मैनेजर कौशलेंद्र कुमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया I उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद विदाई समारोह में एल आई सी के अन्य अधिकारी शक्ति सिंह और विनय कुमार तथा एलआईसी के डीओ रोहित लाल तथा राजेश चौधरी के अलावे अन्य बहुत सारे एलआईसी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मौके पर वक्ताओं ने उनके कार्य एवं व्यक्तित्व की प्रशंसा की।वही शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण शाहपुर पटोरी किया गया है।