जयमंगला गांव में घर से निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर हुई मारपीट, डीएम को सौंपा ज्ञापन
शेखपुरा जिला के जयमंगला गांव में घर से निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर एक महिला के साथ मारपीट किया जा रहा है। इस संबंध में महिला ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत पीड़ित महिला ममता कुमारी ने बताया कि जयमंगला गांव में परिवार से बटवारा होने के बाद अलग होकर अपना मकान बना रही हूं। जिसमें 3 फीट के रास्ते को लेकर विवाद हो रहा था। जिसको लेकर पंच के द्वारा 3 फीट के रास्ता निकालने का दिया गया। लेकिन मेरे भैसूर जोगिंदर यादव, लालो देवी, रामसखी देवी, शंकर राम के द्वारा रास्ते का निकास नहीं दिया जा रहा है और उक्त लोगों के द्वारा मारपीट ही किया गया। इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।

जिसको लेकर उक्त लोगों के द्वारा केस उठाने का धमकी भी दिया जा रहा है। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।