जूठा पानी शरीर पर फेंकने को लेकर मारपीट

अरियरी। प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी के अफरडीह गांव में शनिवार की रात्रि एक पक्ष की ओर से जूठा पानी शरीर पर फेंकने की शिकायत करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के 5 लोग सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छह घायलगंभीर अवस्था में दो पावापुरी रेफर

इस घटना में प्रकाश चौधरी , 40 वर्ष,ज्ञानी चौधरी ,30 वर्ष ,मुकेश कुमार , 20 वर्ष ,रीता देवी , 38 वर्ष और कौशल्या देवी , 52 वर्ष घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष का अरविंद चौधरी भी घायल हो गया। इस बाबत इलाजरत घायल मुकेश ने बताया कि इसके पड़ोसी प्रदीप चौधरी ने उसके शरीर पर जूठा पानी फेंक दिया। इस की शिकायत करने पर प्रदीप चौधरी और उसके परिवार वाले लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में परिवार के कई लोगों का सिर बुरी तरह फट गया। घायलों में ज्ञानी चौधरी और रीता देवी की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार बाद दोनो को बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए दोनो घायल की हालत नाजुक बताई गई है।

उधर इस घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है।इस बाबत महुली ओपी अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज