तीन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

अरियरी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कसार थाना क्षेत्र के बरसा और सुमका गांव में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया। छापामारी का नेतृत्व विधुत विभाग के सहायक अभियंता कमल किशोर सिंह और कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार ने किया।छापामारी के दौरान तीन लोगों को बिजली का चोरी करते पाया।

इस संबंध में स्थानीय अरियरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कसार सहायक थाना के थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरसा गांव के अर्जुन सिंह के पुत्र बबलू सिंह और रामचरित्र सिंह के पुत्र सतीश कुमार के अलावा सूमका गांव निवासी सीताराम प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

साथ ही तीनों बनाए गए तीनों व्यक्ति के विरुद्ध विभाग द्वारा जुर्माना भी किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज