शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग 5 लाख की संपत्ति जलकर राख

डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया

वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण सह भवानी इंट भट्ठा के संचालक मनोज कुमार उर्फ पपु सिंह के गांव स्थित घर की दूसरी मंजिल में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। इस दौरान कमरे में रखा करीब पांच लाख रुपये का कीमती साड़ियां, महिला श्रृंगार सामग्री, नकदी तथा फर्नीचर समेत सम्पूर्ण द्वितीय फ्लैट का इलेक्ट्रिक वायरिंग जल कर राख में तब्दील हो गया। घटना के समय पपु सिंह सपरिवार तृतीय मंजिल के खुले छत पर सोए थे।

short circuit
शॉर्ट सर्किट

मध्य रात्रि को पपु सिंह के घर के बेडरूम की खिड़कियों से आग की तेज लपटे निकलते देख पड़ोस के छत पर सोए पड़ोसियों ने शोर मचाकर पपु सिंह को जगाया। नींद से जगे पपु सिंह ने जब देखा तो दंग रह गए। पूरा द्वितीय मंजिल धु धु कर जल रहा है। बिजली गुल हो जाने से सिर्फ आग के लपटों की रोशनी घर में जलते समान दिख रहा था।

पपु सिंह ने आनन फानन में पड़ोस से पाइप जोड़ कर पानी के सहारे करीब डेढ़ घंटे की मसक्कत बाद आग पर काबू पाया। तब तक करीब पांच लाख रुपए का सामान राख हो चुके थे। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी तथा पुत्री का सारा कीमती कपड़ा, श्रृंगार सामग्री, गोदरेज जिसमें कई कीमती सामानों समेत 60 हज़ार रुपए नकद रखा था। पूरी तरह से राख हो गया। जबकि रूम में लगा कूलर, सम्पूर्ण फ्लैट का बिजली वायरिंग तथा दीवान सोफा आदि भी पूरी तरह से जल गया। पीड़ित के अनुसार घटना का मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज