गुन्हेसा गाँव मे वार्ड सचिव के चुनाव में गोलीबारी, एक व्यक्ति को लगी गोली


सदर प्रखंड अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गाँव मे आयोजित वार्ड सचिव के चुनाव में हुई हिंसक झड़प गोलीबारी में बदल गयी। इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति को जांघ में गोली लग गयी। जिसको घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।

मौके पर उपस्थित ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि वार्ड सचिव का चुनाव संख्या बल पर होता है। आज हुए चुनाव में हमारे पक्ष के व्यक्ति वार्ड सचिव के चुनाव में जीत के करीब थे। लेकिन बिपक्षी लोग चुनाव को किसी तरह हंगामा करने चुनाव टालना चाह रहे थे।

मौके पर राजेश कुमार और उसके चाचा सहित कुछ अन्य लोगों ने भीड़ पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। इस गोलीबारी में रामबिलास सिंह को गोली लग गयी। जिनको आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज