अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना ने इन बी ग्रेड फिल्मो में किया ये गन्दा काम, देखकर हो जाओगे हैरान, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने अर्धनग्न होकर.
वॉलीवूड इंडस्ट्री में कब किसका समय बदल जाए. ये कोई नहीं कह सकता है इसकी वजह है उनका फिल्मो में एक्टिंग करने वाले एक्टर्स कई बार बी ग्रेड फिल्मो में नजर आ जाते है. बहुत से कलाकार ऐसे है जिन्होंने अपने बुरे समय में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था.

मिथुन चक्रवर्ती, कैटरीना कैफ और गुलसन ग्रोवर. 90 का दशक ख़त्म होते ही गुलसन ग्रोवर ने बूम नाम का फिल्म किया था. जिसमे उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ काफी रोमांटिक सीन किया था. वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक फिल्म की थी जिसका नाम क्लासिकल डांस ऑफ लव था. इस फिल्म में भी काफी बोल्डसीन दिए है.
कैटरीना कैफ का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना.
वॉलीवूड इंडस्ट्री के दिग्गज, मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अपने बीते समय में एक बूम नाम की बी – ग्रेड फिल्मे की थी. राजेश खन्ना ने भी अपने आखिरी दिनों में वफ़ा: ए डेडली लव स्टोरी नाम की फिल्मे की थी उसमे भी बहुत बोल्डसीन किये थे. अक्षय कुमार ने भी अपने बीते समय में मिस्टर बॉन्ड नाम की एक फिल्मे की थी लेकिन इन्होंने बहुत ही कम समय में सफलता हासिल करने लगे थे. फिर उन्होंने बी – ग्रेड फिल्मे करना छोड़ दी.