Ganesh Chaturthi 2022 : गणपति बप्पा के इन मंदिरों में कर लिए दर्शन, तो सारे विघ्नों से मिल जाएगी मुक्ति

Lord Ganesha : गणेशोत्शव को लेकर बप्पा के भक्तों की तैयारियाँ जोरो पर है. यहां हम आपको गणपति के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताएँगे जहां साल भर भक्तों का मेला लगा होता है.
Famous Lord Ganesh Temples : इस त्यौहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. अब वो दिन बहुत ही नजदीक आ गया है. 31 अगस्त से लेकर पुरे 10 दिन तक लगातार भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. कुछ लोग अपने घर में गणेश की प्रतिमा बैठाते है, तो वहीं कुछ लोग इस पूजा को समूह में भी करते है. यह त्यौहार खासकर महाराष्ट्रा, आंध्र – प्रदेश, मध्य – प्रदेश, गोवा समेत पुरे देश भर में हर्षोउल्लाश के साथ मनाया जाता है. बहुत से ऐसे लोग है जो इस त्यौहार को मनाने के लिए किसी मंदिर में जाते है.

Ganesh Chaturthi 2022
गणपति बप्पा के इन मंदिरों में कर लिए दर्शन

सिद्धिविनायक मंदिर

विघ्नहर्ता का सबसे बड़ा और फेमस मंदिर में से एक मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर भी आता है ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है. और हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इस खास मौके पर इस मंदिर का नजारा देखने लायक होता है, इस मंदिर में बड़े से बड़े लोग पूजा करने आया करते है.

श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर

श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई यह मंदिर पुणे में स्तिथ है. इस मंदिर से जुडी सबसे खास बात यह है की इस मंदिर का निर्माण श्री दगदूशेठ हलवाई और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ने तब कराया था जब उनके बेटे की मौत प्लेग की वजह से हो गई थीं. यहां सालभर में लाखो लोग दर्शन करने के लिए आते है.

आदि विनायक मंदिर

तमिलनाडु के तिरूवरूर जिले में स्तिथ भगवान गणेश का ये मंदिर बहुत तरह से खास माना जाता है. इस मंदिर में विघ्नहर्ता की प्रतिमा नरमुखी है यानि मानव के सिर के साथ है इस मूर्ति का दर्शन करने लोग दूर – दूर से आते है.

Source : The Bharatnama

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स