सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरियों को दी जा रही है कृमि की खुराक

प्रेस विज्ञप्ति
जीविका – शेखपुरा
दिनांक : 7 जून 2022

सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरियों को दी जा रही है कृमि की खुराक

सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों में आज से बकरी पालन से जुड़े लक्षित परिवारों के बकरियों को शत प्रतिशत कृमि का खुराक देने का डिवॉर्मिंग ड्राइव प्रारंभ किया गया जिसके लिए जमुई जिले से प्रशिक्षित पशु सखी को इस कार्य को पूरा करने हेतु लगाया गया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए सतत् जीविकोपार्जन योजना के जिला नोडल मो. आफताब आलम ने बताया कि 6 जून से 13 जून तक चलने वाले इस ड्राइव में इस योजना से जुड़े सभी बकरी पालकों के घर-घर जाकर उनके बकरियों को कृमि की खुराक दी जा रही है। इस क्रम में पहले दिन अरियरी, बरबीघा, चेवाड़ा, शेखोपुर सराय और शेखपुरा सदर में 400 से ज्यादा बकरियों को खुराक दिया गया।

इस संबंध में सतत् जीविकोपार्जन योजना के संसाधन सेवी मो. हिदायतुल्लाह ने बताया कि बकरियों में धीमी विकास की गति को बढ़ाने के लिए इस खुराक को देना आवश्यक है जिसके बाद बकरियों में बीमारियों को खत्म करने की क्षमता बढ़ती है और उनके शारीरिक विकास में मदद पहुंचाता है जिससे बकरी पालने वालों को उचित वजन का सही मूल्य मिलता है ताकि इस योजना के उद्देश्य को पूरा कर उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स