Haryanvi Dance Video : कोमल रंगीली ने चांदी सी स्कर्ट पहनकर लगाए लंबे-लंबे ठुमके, वीडियो देख हरा हो जाएगा मन !

हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली एक ऐसी स्टेज डांसर है जिनका कोई मुकाबला नहीं है.लोग उनको बार-बार देखने के लिए बेताब हो जाते हैं. यह डांसर आजकल काफी डिमांड में भी है. इनके डांस स्टेप देखकर लोग इनको कॉपी करने की भी कोशिश करते हैं. जब यह पब्लिक के बीच डांस करती हैं तो पब्लिक इन पर अपना दिल हार जाती है. कोमल रंगीली का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिससे लोग  देख कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके लटके झटके हैं ही ऐसे कि कोई भी उनका दीवाना बन जाता है.

Haryanvi Dance Video
कोमल रंगीली ने चांदी सी स्कर्ट पहनकर लगाए लंबे-लंबे ठुमके

इस गाने में स्टेज पर चांदी सी स्कर्ट पहनकर एकदम लंबे-लंबे ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का मन हरा हो जा रहा है. जिसे देखकर पब्लिक में आग लग रही है और उनका यह गाना फायर की तरह फैल रहा है. कोमल रंगीली सिल्वर कलर की ड्रेस में स्टेज पर चमचमाती हुई दिख रही हैं. इस दौरान वह ‘दुपट्टा सरका रहा है’ गाने पर गजब का डांस कर लोगों की सांसे तेज कर दे रही हैं.

अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …

कोमल रंगीली डांस के साथ ही गजब के एक्सप्रेशंस देकर भी लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं.इस वीडियो को यूट्यूब पर Real DotCom के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 9,400 कई सारे लोग देख चुके हैं. उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं उनके फैंस उनको स्टेज पर हमेशा ही देखना चाहते हैं. उनका मुकाबला लोग सपना चौधरी से कर रहे हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी ताबड़तोड़ आगे बढ़ती जा रही है.

Source : The bharatnama

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स