Haryanvi Video : दीप्ति रावत ने स्टेज पर दिखाए किलर मूव्स, फैंस ने कि नोटों की बारिश

इस समय हरियाणवी गाना और हरियाणवी डांसरों का क्रेज जबरदस्त तरीके से बढ़ता ही जा रहा है. कोई भी समारोह हो स्टेज पर इनके लटके झटके को देखने के लिए लोग बेकरार रहते हैं. डांसर अपने हॉट डांस मूव्स से पार्टी को और भी ज्यादा रंगीन और हसीन बना देती हैं. इतना ही नहीं वहाँ मौजूद लोग इनके साथ झूमने के लिए बेसब्रे हो जाते हैं. लोग हरियाणवी डांसर को हमेशा ही स्टेज पर देखना पसंद करते हैं. ऐसे में एक हरियाणवी डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Haryanvi Video
दीप्ति रावत ने स्टेज पर दिखाए किलर मूव्स

हाल ही में डांसर दीप्ति रावत का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दीप्ति रावत जिस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है उस गाने का नाम ‘मेरा हलवा शरीर’ है। डांसर की लचकती हुई पतली कमर को देखकर बड़े बूढ़े सभी उसके दीवाने हुए जा रहे हैं. इस जब डांसर स्टेज से गंदे गंदे इशारे करती है तो वहां की मौजूद अंदर जनता भी सोच में पड़ जाती है की आखिर डांसर ऐसा शो क्यों कर रही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

दीप्ति रावत ने काले रंग का सूट पहन रखा है और उसपर उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा डाल रहा है। बालों को उन्होंने खुला रखा है और वो धमाकेदार मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। डांसर दीप्ति रावत आज लोगों की पसंद बनती जा रही है और वो अपने डांस से लोगों का दिल धड़का रही हैं। वहीं इस गाने को E.C Creation ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है।वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग वीडियो में डांस देखकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस खबर को खबर लिखे जाने तक 211,765 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस डांसर ने तो सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स