नाना पाटेकर के प्यार में इतनी पागल थे ये हीरोइन की मनिषा कोइराला से लड़ पङी थी, और नाना पाटेकर के साथ गंदे सीन करने को थी तैयार।
बॉलीवुड फिल्म उद्योग मे कई चरणों को देखा है। आजादी से पहले से लेकर आज तक मे कई एक्टर्स ने अपना दबदबा कायम किया है। हिंदी फिल्म उद्योग में पुरुष का भी प्रधान रहा है, लेकिन, इसमें महिला चरित्र ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। आयशा जुल्का ने अपने कथित बॉयफ्रेंड नाना पाटेकर के साथ भी जमकर हॉट सीन किए थे। देखिए एक्ट्रेस से जुड़े कुछ दिलचस्प मामले…. इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन का एक जमाना भी रहा है,

जिसमें सुपरहिट, हिट और एवरेज का खिताब भी इन कलाकारों के नाम ही हो चुका है। आयशा जुल्का ने अपने दिल कश अंदाज से फैंस के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है। आयशा जुल्का ने अपने फिलिमी करियर की शुरुआत 1990 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘कुर्बान’ से की थी। आयशा जुल्का ने आमिर के साथ जो जीता वही सिकंदर और अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी में भी काम किया था
मनीषा कोइराला हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट
हलाकि,90 के दशक को स्वर्ण युग कहा जाता है। इस दौरान बॉलीवुड की कई एक्टर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना अपना जलवा दिखाया। इन एक्टर्स में आयशा जुल्का का नाम भी शामिल है। आयशा जुल्का को इंडस्ट्री में सेक्सी सीन करने से मना किया गया था, उन्होंने फिल्म दलाल में अपने बॉडी डबल द्वारा किए गए सेक्सी सीन पर भी काफी आपत्ति जताई थी।
मीडिया से यह भी कहा जाता है कि एक बार मनीषा कोइराला ने उन्हें नाना पाटेकर के साथ एक कमरे में साथ पकड़ लिया, इस बात पर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन, बाद में खुद से 21 साल बड़े नाना पाटेकर के साथ। उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड और हॉट सीन दिए थे। वह साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंख’ में यह सेक्सी सीन कर सुर्खियों में आई थीं। आयशा जुल्का ने बिजनेसमैन समीर वाशी के साथ शादी की है। समीर जहां एक बड़ा कंस्ट्रक्शन आइकॉन बताया जाता है, वहीं अब आयशा