रेखा से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखती है उनकी यह हमशक्ल, दिखने में नही है किसी अप्सरा से कम देखे दिल छू लेने वाली तस्वीरें

रेखा फिल्म इंडस्ट्री की वह जानी-मानी हस्ती हैं जिनको किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जो भी हासिल किया है वह सब अपने खुद के दम पर ही हासिल किया है .आज के समय में कोई ऐसा होगा जो उनको नहीं जानता होगा. उन्होंने एक के बाद कई सारे सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.

Her look is more beautiful than Rekha
रेखा से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखती है उनकी यह हमशक्ल

रेखा लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनकी एक हमशक्ल सामने आई है जो रेखा से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. रेखा की इस हमशक्ल के सामने बाकी हीरोइनें भी हैं फेल

रेखा का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में में जो भी पाया है, वह सब अपने दम पर ही पाया है. पूरे बॉलीवुड में उनकी अलग ही पहचान है और हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है. आज इस उम्र के दौर में भी उनकी खूबसूरती किसी से कम नहीं है ।हाल ही में उनकी एक हमशक्ल सामने आई है जो एकदम परी जैसी लगती है और जो देखने में बहुत ही खूबसूरत भी है. इनका नाम कविता घई बताया जा रहा है जो रेखा से भी ज्यादा खूबसूरत है. बड़ी बड़ी हीरोइन और खुद रेखा भी इनके सामने फीकी लगती हैं. रेखा की हमशक्ल है बहुत खूबसूरत

कविता घई गई बेहद खूबसूरत हैं और उनकी शक्ल रेखा से काफी मिलती जुलती है और वह वाकई में काफी सुंदर भी है लेकिन इस पूरी दुनिया में रेखा की जगह कोई नहीं ले सकता. 68 वर्ष की उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत है और आज पूरी दुनिया में उनका नाम है.

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज