नगर निकाय चुनाव कराओ,आरक्षण बचाओ अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

शेखपुरा न्यूज़। नगर निकाय चुनाव कराओ – आरक्षण बचाओ अभियान के तहत सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष रोष पूर्ण धरना दिया। धरना का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने की। धरना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,मनोज कुमार सिंहा , आनंद प्रकाश , जयप्रकाश गुप्ता , बलराम आनंद , मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पार्टी के जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे। आज शाम तक आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ता गण धरना पर बैठे रहे।

नगर निकाय चुनाव कराओ,आरक्षण बचाओ अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
नगर निकाय चुनाव कराओ,आरक्षण बचाओ अभियान

धरना पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मंशा नगर निकाय चुनाव टालने की थी। इसी के कारण उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन न किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना चाहती है। जिसका विरोध गरीबों और दलित पिछड़ों को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी पिछले पंचायत चुनाव में कर आरक्षण दिलाया ।उन्होंने कहा कि गत पंचायत चुनाव 2005 में बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिलाया। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में नीतीश कुमार की मंशा ऐसे लोगों को वंचित करने की थी। लेकिन तत्कालीन मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के अथक प्रयास के कारण इस चुनाव में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का लाभ मिल पाया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टाल मटोल नीति के कारण पिछला पंचायत चुनाव छह माह से विलम्ब से हुआ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दलित और पिछड़ों के खिलाफ नीति का विरोध भाजपा आगे भी जारी रखेगी।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज