खुड़िया आईटीआई कॉलेज में छात्रावास का हुआ शुभारंभ

शेखोपुरसराय। प्रखंड मुख्यालय के मोहब्बतपुर पञ्चायत अंतर्गत खुड़िया गांव के समीप बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए प्रौद्योगिक संस्थान के प्रांगण में छात्रावास का शुभारम्भ गुरूवार के दिन किया गया । इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए प्रौद्योगिक संस्थान के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शेखोपुर सराय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय निरिक्षण कमरा एवं परिसर निर्माण का शिलान्यास विकास कार्य गुरूवार के दिन संपन्न कर लिया गया।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की बहुत दिनो से दूसरे जिले से अध्ययन करने आए छात्र छात्राओं को रहने की समस्या बनी हुई थी और वह प्रखंड के मुख्य बाजार शेखोपुरसराय में किराए के मकान लेकर रह रहे थे । जिन्हें बाज़ार से कॉलेज पहुंचने में कुल 3 किलोमीटर की दूरी जर्जर और सुनसान सड़क का सामना करना पड़ता था। जिसे लेकर छात्रों को काफ़ी समस्या बना हुआ था ।

वह आज खत्म हो गया । छात्रवास के शुभारंभ हो जाने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है । इस मौके पर प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार , भवन निर्माण के सहायक अभियंता अशोक कुमार राय , ग्रुप अनुदेशक प्राधियोगिक संस्थान शेखपुरा के गौतम कुमार , ग्रुप अनुदेशक नागेंद्र कुमार , प्रखण्ड के सामाजिक कार्यकर्त्ता सह जिला संवेदक कमलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज