हुसैनाबाद में विवाहिता को दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकला पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

, अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी रामचंद्र पंडित की 30 वर्षीय पत्नी पुजा देवी के साथ पति सहित अन्य ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद पीड़ित पूजा देवी अपने मायका शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली मोहल्ले में आ गयी और सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में किसी तरह का समझौता नही हो पाया।

जिससे निराश होकर पीड़िता पूजा देवी ने एसपी कार्तिकेय शर्मा के समक्ष लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इस बाबत विवाहिता पूजा देवी ने बताया कि अभी से 10-11 वर्ष पूर्व मेरी शादी हुसैनाबाद निवासी गरीबन पंडित के पुत्र रामचन्द्र पंडित के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के तुरंत बाद मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर मायके से 2 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने मना किया तो मुझे शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

अब उन्होंने मुझे दो लाख रुपये के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जिसको लेकर मैने एसपी कार्तिकेय शर्मा को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज