मानपुर गांव में खेत में मवेशी चला रहे लोगों को मना करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल सदर अस्पताल भर्ती
सिरारी ओपी क्षेत्र के मानपुर गांव में खेत में मवेशी चरा रहे लोगों का विरोध करने पर किसान को मारपीट कर घायल कर दिया जिसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।इस बाबत घायल मानपुर गांव निवासी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मेरे खेत में कुछ लोगों के द्वारा मवेशी चलाया जा रहा था तो मेरी पत्नी के द्वारा विरोध किया गया.

जिसको लेकर भुनेश्वर यादव कालू यादव गोविंद यादव के द्वारा मेरे पत्नी का साथ गाली गलौज किया गया। उसके साथ उक्त लोगों के द्वारा मेरे घर पर भी पहुंच कर गाली गलौज किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इसके साथ उन लोगों ने जान मारने की धमकी भी दिया।