डीएम के निर्देश के आलोक में चोरवर पंचायत के विभिन्न वार्ड में सरकार की योजनाओं का किया गया निरीक्षण

समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति 306,दिनांक 29.06.2022

       विभागीय निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सरकार की क्रियान्वित योजनाओं के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त शेखपुरा (वार्ड संख्या-01 एवं 02), भूमि सुधार उपसमाहर्ता शेखपुरा (वार्ड संख्या-03 एवं 04), जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा (वार्ड संख्या-05 एवं 06), अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा (वार्ड संख्या-07 एवं 08), सोनी कुमारी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा (वार्ड संख्या-09 एवं 10), सौरभ भारती एस॰डी॰सी॰ शेखपुरा, (वार्ड संख्या-11 एवं 12), धर्मराज एस॰डी॰सी॰ शेखपुरा, (वार्ड संख्या-13 एवं 14) द्वारा विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया।

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज