IND vs NZ : दुनिया की नंबर -1 ODI टीम बन जाएगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में करना होगा ये कमाल

जहा भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 1-0 से हराया, T20 सीरीज पर कब्ज़ा करने के बाद टीम इंडिया की आँखे, 25 नवंबर से शुरू हो रही, वनडे सीरीज पर होगी, जहा टीम इंडिया जीत से शुरुआत करना चाहेगी, साथ ही इस सीरीज को जीतते ही टीम इंडिया बन जाएगी वनडे में नंबर वन टीम. फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 और t20 रैंकिंग नंबर नंबर 1 की पोजीसन हासिल किये हुए है, आइये देखते है, पूरी न्यूज़.

Team India will become the world's number-1 ODI team,
दुनिया की नंबर -1 ODI टीम बन जाएगी टीम इंडिया,

वैसे तो टीम इंडिया वन डे में में कई बार नंबर वन की बादशाहत हासिल कर चुकी है, पर इस बार न्यूज़ीलैंड से होने वाले वन डे सीरीज जो कल से शुरू होने वाली है, उसको जीत कर टीम इंडिया के पास एक बार फिर मौका है, वन डे में बादशात प्राप्त करने का, जहां टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली तीनो
ODI मैचों में कमाल करना होगा, फिलहाल अभी टीम इंडिया की वन डे में पोजीसन नंबर 3 की है, और नंबर वन पर न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम है,

T20 में नंबर वन और टेस्ट में नंबर 2 पर रहने वाली भारतीय टीम यदि वन डे में भी नंबर वन हो जाती है तो भारतीय समर्थक और पूरी भारतीय टीम के लिए यह गर्व की बात होगी. और इसके लिए भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप करना होगा. आपको बता दे की पहला वन डे मुक़ाबला 25 नवंबर यानि कल से शुरू होगी, जो कि भारतीय समय से सुबह 7 बजे शुरू होगी, और यह मुकाबला ऑकलैंड में खेला जायेगा.

आपको बता दे की इस भारतीय ODI टीम के कप्तानी शिखर धवन के हाथो रहेगी, ऐसे में शिखर एंड कंपनी के पास अच्छा मौका है.फिलहाल अभी भारतीय टीम ICC ODI रैंकिंग में नंबर 112 अंक के साथ नंबर 3 पर काबिज़ है, ओर न्यूज़ीलैंड की टीम 114 अंक के साथ नंबर 1 की कुर्सी हासिल किये हुये है, ऐसे में यदि भारत न्यूज़ीलैंड को 3-0 से शिकस्त देता है, तो भारत के कुल 116 पॉइंट्स हो जायेंगे, और भारतीय टीम टॉप पर चली जाएगी, और न्यूज़ीलैंड की टीम के पॉइंट्स घट के 108 हो जाएगी, और खिसककर वो नंबर 4 पर चली जाएगी, वैसे तो टीम इंडिया यह कारनामा कई बार कर चुकी है, पर यदि वो न्यूज़ीलैंड को यह सीरीज हराती है, तो भारत लगातार 6 वन डे सीरीज जितने का एक रिकॉर्ड बना लेगा,

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज