IND vs NZ : रोहित का ये बेस्ट फ्रेंड न्यूजीलैंड को कर देगा तहस-नहस, अकेले दम पर जिता देगा वनडे सीरीज
रोहित शर्मा का यह जोड़ीदार कर रहा है वापसी अकेले दम पर जीता सकता है, मैच टीम इंडिया इस समय न्यूज़ीलैंड में चल रहे टी 20 सीरीज को जीत चूका है, और उनका अगला टारगेट कल से होने वाले वनडे सीरीज पर है, पर इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, वही इस ODI सीरीज में एक खतरनाक प्लेयर वापसी कर रहा है, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छा दोस्त है, यह खिलाडी टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जिताने का क्षमता रखता है,

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल ऑकलैंड में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा. टी 20 सीरीज पर तो भारतीय टीम आलरेडी कब्ज़ा कर चुकी है, और अब उनकी नज़र वन डे में न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने पर होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम बहुत ही खतरनाक दिख रही है, और इन सब प्लयेर्स की बिच रोहित शर्मा का एक ऐसा दोस्त भी है जो अपने बल्लेबाज़ी की दम पर न्यूज़ीलैंड की टीम को अकेले रौंद सकता है,
India begin ODI World Cup preparation, but Kane Williamson stays in present
— TOI Sports (@toisports) November 24, 2022
READ: https://t.co/pKZ8rVBpew#INDvNZ #NZvIND #INDvsNZ #ShikharDhawan #KaneWilliamson pic.twitter.com/fMRUSLZJcV
न्युजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में आपको रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी तो नहीं देखने मिलेगी लेकिन उनके ही पुराने जोड़ीदार शिखर धवन आपको बल्लेबाज़ी करते हुए और इस भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए आपको दिख जायेंगे. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलवा चुकी है, पर शिखर धवन ऐसे खिलाडी है, जो बगैर रोहित शर्मा के भी टीम को मैच जीता सकते है,
कैजुअल आउटफिट में Anushka Sharma का कूल स्टाइल
शिखर धवन के नाम वनडे क्रिकेट में 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आजकल बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को टीम का x फैक्टर माना जाता है, और शिखर धवन की पॉवरप्ले में ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी से सभी वाकिफ है, ऐसे में टीम को तेज शुरूआत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी शिखर धवन पर होगी.