बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब करने का निर्देश
शेखपुरा न्यूज़। सोमवार को सदर प्रखंड शेखपुरा के सभागार में प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई। जिसमे क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, प्रखंड उपप्रमुख विभा देवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तनूजा पाठक , सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

बैठक में विगत बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। नल जल योजना के तहत खराब पड़े पेय जलापूर्ति को चालू करने तथा मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।इसी क्रम में विधायक विजय सम्राट के द्वारा प्रखंड प्रमुख तथा पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। बैठक से बिना सूचना के गायब रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने का निर्देश दिया गया।
Source:शेखपुरा की हलचल