मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 30 नवंबर तक राशि की मांग पूरी करने का निर्देश

शेखपुरा न्यूज़।पंचायत राज विभाग द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 30 नवंबर तक राशि की मांग पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की गई। इस योजना के तहत चालू वर्ष में सभी पंचायत के कम से कम 4 वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा देने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। पत्र पाने के बाद जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी को सभी मुखिया और जनप्रतिनिधियों को इस योजना के बारे में तुरंत सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 30 नवंबर तक राशि की मांग पूरी करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना

इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी तनूजा पाठक से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाइट की लागत का 75% पंचायतों द्वारा 15वें वित्त आयोग के अनुदान से एवं 25% योजना या राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में सरकार द्वारा दिया जाना है। प्रथम वर्ष में पंचायतों को मात्र 45% राशि का सदुपयोग करना है। इसमें 40% राशि सामग्री की आपूर्ति एवं जांच के पश्चात दी जायेगी। जबकि 5% राशि पंचायतों द्वारा कार्य पूर्ण होने की जाएगी प्रथम वर्ष में दिए जाने वाले 25% शेष राशि को राज्य योजना से प्राप्त कार्य पूर्ण होने के बाद दिया जाएगा अगले 5 वर्षों में रखरखाव के लिए भी 6% राशि प्रतिवर्ष पंचायतों द्वारा दी जानी है ।

इस संबंध में आगे बताया गया कि 15 में वित्त आयोग की प्रथम किस्त की राशि पहले ही पंचायतों को उपलब्ध कराया जा चुकी है। जिसे खर्च किया जा रहा है। द्वितीय किस्त की राशि विभाग द्वारा निर्मित की गई है । जिसमें पंचायतों की जनसंख्या के आधार पर लगभग 12 से 18 लाख रुपए तक प्रत्येक पंचायत का हिस्सा बनता है। इस योजना के तहतइसके लिए पंचायत को राशि दिया जा रहा है शेष 25% का अनुदान राशि भी अलग से जिला को आवंटित किया जाएगा

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स