विदेशी शराब गिरोह के अंतर जिला तस्कर बाईक छोड़कर निकल भागने में सफल

शेखपुरा न्यूज़। जिले के करंडे थाना पुलिस द्वारा शेखपुरा – जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाड़ा प्रखंड के अस्थावां बेलदरिया गांव के समीप चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विदेशी शराब गिरोह के अंतर जिला तस्कर बाईक छोड़कर निकल भागने में सफल हो गया।जबकि पुलिस द्वारा जब्त किए गए बाइक से 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। अभियान का नेतृत्व थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार और ए एस आई शंभू पासवान ने संयुक्त रूप में किया।

विदेशी शराब गिरोह के अंतर जिला तस्कर बाईक छोड़कर निकल भागने में सफल
बाईक छोड़कर तस्कर भागा

इस बाबत पुलिस पदाधिकारी शंभू पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जमुई जिला के सिकंदरा की तरफ से बाइक पर सवार तस्कर बिना हेलमेट लगाए सफर कर रहा था। इस लिए उसे रोककर साइड खड़ा किया गया। उस समय चेकिंग स्थल पर भीड़ रहने के कारण तस्कर मौका का फायदा उठाकर वहां से खिसक गया।बाद में उसके द्वारा छोड़कर भागे गए बाईक की तलाशी लेने के दौरान इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि शराब और बाईक को पुलिस ने जब्त कर ली है।उन्होंने कहा कि जब्त बाईक नालंदा जिला परिवहन विभाग से निबंधित है।पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स