ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल में मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि
शेखपुरा न्यूज़ । नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर पथ रेफरल अस्पताल स्थित शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल के सभागार में गुरुवार की दिन राष्ट्र निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि भव्य समारोह के बीच मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि टी.एम.यू के सेवा निवृत स्नाकोत्तर गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर पी.एन.सी, विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद कुमार, एवं टी.एम.यू भागलपुर के पूर्व सिनेटर प्रोफेसर डॉ के.के.करुण, प्रो. रामबालक प्रसाद , प्रो. विजय राम रत्न, प्रो. शशि भूषण , विपिन कुमार यादव , रवि कुमार के अलावे कई गणमान्य शिक्षाविद के लोग मौजूद थे। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निर्देशक डॉ आर .बी. सिंह ने किया।

आगत अतिथियों का स्वागत एस के आर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल के निर्देशक डॉ आर.बी.सिंह ने अंग वस्त्र ,एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जबकि मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य श्रीकांत पांडे ने किया। स्वागत गान शिक्षिका नेहा कुमारी के द्वारा की गई। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. पी .एन. सिंह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के राजनीतिक , सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है जिसे शब्दों में पिरोपाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को ऑफर दिया. उनक दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
इसी तरह एसकेआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर .बी सिंह ने उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता के बाद समूचे देश को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का काफी योगदान अविस्मरणीय रहा है। इसी तरह विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद ने इस तरह के समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी को भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले महान पुरुष के रूप में याद किया। इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ज्ञान निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल निदेशक डॉ आर .बी.सिंह के द्वारा पूर्व छात्रा भारती एवं तन्नू को संगीत एवं तबला बादक में बिहार में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने की खुशी में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।
Source:शेखपुरा की हलचल