शेखपुरा के मंथन सभागार में डीएम के द्वारा जनता दरबार का किया गया आयोजन

समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 17.06.2022

       आज दिनांक 17.06.2022 को जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी शेखपुरा कार्यक्रम अंतर्गत समाहरणालय, शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा दूर-दराज से आये जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सुना गया। आज जनता के दरबार में कुल 122 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें अधिकांश आवेदनों का जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा आॅन स्पोर्ट निष्पादन किया गया। जिला पदाधिकारी शेखपुरा के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रिरा आवास योजना, भूमि अतिक्रमण, दाखिल खारिज, बिजली बिल संबंधित मामले, पंेशन, राशन कार्ड, पेयजल संबंधित मामलें, पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकालना, दूसरी शादी करना, बूढ़े माता-पिता को बेटा द्वारा घर से बाहर निकालना, दाखिल खारिज आवेदन को गलत तरीके से अंचलाधिकारी द्वारा अस्वीकृत करना, गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्रीकरण का मामला, गलत तरीके वार्ड सचिव का चयन का मामला, दहेज हत्या, मारपीट, जमीन को जबरदस्ती कब्जा करना, नगर परिषद् शेखपुरा में अंतर्गत गली का रास्ता रोकने संबंधित मामला, गलत तरीके से सचिव का चयन करना इत्यादि जैसी अनेकों समस्याएॅ परिवादियों द्वारा रखी गई। 
      जिला पदाधिकारी शेखपुरा एक-एक शिकायत कर्ता के पास जाकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सुना गया। कुछ समस्याओं का जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा त्वरित निष्पादन किया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया कि आवेदनकर्ता के समस्याओं को समय पर जबावदेही के साथ सुनते हुये ससमय निष्पादित करें। 
     जनता दरबार में उपस्थित पदाधिकारी- उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पी॰जी॰आर॰ओ॰) शेखपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहत्र्ता शेखपुरा, पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा एवं बरबीघा, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा, के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण थें।

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स