19 जुलाई को डीएम पैन गांव में लगाएंगे जनता दरबार

शेखपुरा। डीएम के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 19 जुलाई सदर प्रखंड के पैन पंचायत में डीएम का जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इस बाबत जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी का जनता दरबार पैन पंचायत में सायं 06.00 बजें से उच्च विद्यालय पैन में आयोजित किया जायेगा।

जनता दरबार

उक्त कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं/सुझावों को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सुना जायेगा एवं त्वरित निष्पादन किया जायेगा। बता दें कि गत 16 जून को चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा गाॅव में प्रथम बार सफल आयोजन किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को ससमय पैन पंचायत में उपस्थित रहने हेतु निदेश दिया गया है।

source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स