बुरी तरह बोलेरो से रौंद देने के घटना में शामिल वाहन चालक जितेंद्र कुमार गिरफ्तार
शेखपुरा न्यूज़। मॉर्निंग वॉक पर रविवार की सुबह घर से निकले शेखपुरा के प्रख्यात चिकित्सक और सदर अस्पताल बेगूसराय से हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट पद से सेवानिवृत हुए डॉ देव नंदन प्रसाद और उनके एक सहयोगी भोला यादव को बुरी तरह बोलेरो से रौंद देने के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल वाहन चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार युवक निकटवर्ती लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कोली गांव निवासी सुबोध यादव का पुत्र बताया गया है।

बता दें कि रविवार को सुबह शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप घटित घटना में चिकित्सक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल भोला यादव को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया था। जहां घायल का इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने घटना के बाद सड़क किनारे हसनगंज पोखर में कूदे दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर ली है। घटना के बाद पकड़े गए वाहन चालक ने बताया कि वह अपने चाचा के बोलेरो को लेकर अपना ननिहाल शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा पुलिस ओपी क्षेत्र के बघैया गांव स्थित अपना ननिहाल जा रहा था। तभी वह हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप संतुलन खो बैठा। जिसके कारण घटना घटी। गिरफ्तार वाहन चालक को पुलिस ने कड़ी निगरानी में स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में मेडिकल जांच कराने के बाद शेखपुरा जेल भेज दी।
Source:शेखपुरा की हलचल