शिक्षक-अभिभावक सह विद्यालय शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित

शेखपुरा। जिला के स्थानीय मध्य विद्यालय औंधे में पंचायत की मुखिया नविता देवी के अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक सह विद्यालय शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें पोषक क्षेत्र के उप मुखिया, अभिभावकं, पंचायत प्रतिनिधि , विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही। विद्यालय में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव लाया गया। जिसके लिए अभिभावकों से सहयोग करने का आग्रह किया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया।

शिक्षक-अभिभावक सह विद्यालय शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित
सह विद्यालय शिक्षा समिति

विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी। जिससे बच्चों को पढाई मे मन लगा रहे | बैठक मे स्कूल संचालन, व्यवस्था तथा शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो को दी जा रही सुविधाओ से अवगत तथा विद्यालय शिक्षा समिति स्कूल को बढ़ाने मे कैसे सहायक है। ये पिरामल फाउंडेशन के गाँधी फेलो माधवी केशरी ने बताया, वही पिरामल फाउंडेशन के सौरव सिन्हा और सेराज हसन ने बताया की अभिभाभाक बच्चो के पहला शिक्षक होते हैं, इसीलिए अभिभावक अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए बच्चो को निर्धारित समय पर भेजे| बैठक मे उप मुखिया साधु शरण यादव, विद्यालय के शिक्षिका निभा कुमारी, विभा कुमारी और शिक्षक रंजीत सर एवं वार्ड सदस्य सुजीत कुमार भी उपस्थित रहे।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स