काजोल ने बिग बॉस के मंच पर खोली सलमान खान की पोल, बताया कैसे दिया था उन्होंने काजोल को धोखा
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 16 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है जिसमें बिग बॉस के मंच पर काजोल नजर आ रही है. इस बार मंच पर काजोल और सलमान अपनी पिछली बातें याद कर रहे हैं. इसी बीच काजोल ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक गेम में उनके साथ चीटिंग की थी.बिग बॉस का प्रोमो वीडियो इस बार खूब चर्चा में बना हुआ है. कंटेस्टेंट की लड़ाई से लेकर उनके गेम सब कुछ दर्शकों को अच्छी तरीके से इंटरटेन कर रहा है. वही वीकेंड के वार पर सलमान खान भी दर्शकों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसके प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक्ट्रेस काजोल अपनी अपकमिंग मूवीस ‘सलाव वेंकी’ के प्रमोशन के लिए मंच पर नजर आईं। उन्होंने सलमान खान के साथ कई गेम तो खेले ही, साथ ही एक्टर की जमकर पोल भी खोली। काजोल ने बताया कि सलमान खान ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में चीटिंग की थी।

बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान पर काजोल आरोप लगाते हुए कहती हैं कि सलमान खान ने उनके साथ एक गेम में चीटिंग की थी. वह उनकी पोल खोलते हुए कहती हैं कि “उस फिल्म को 24 साल बीत गए हैं, लेकिन मुझे अभी भी याद है कि आपने वहां पर चीटिंग की थी, कुछ गड़बड़ की थी।” इस पर सलमान खान जवाब देते हैं कि नहीं मेरी आंख में कुछ चला गया था।बिग बॉस 16 के प्रोमो वीडियो में सलमान खान और काजोल ने एक-दूसरे की आंखों में देखने वाला गेम भी खेला। लेकिन यहां भी काजोल को हराने के लिए सलमान ने कहा, “लोगों को आंखों में काजल दिखता है और मुझे काजोल की आंखें दिख रही हैं।” सलमान खान की इन बातों पर काजोल मुस्कुरा देती हैं। हालांकि दोनों फिर से एक गेम खेलते हैं जिसमें हेडफोन लगाकर सामने वाले की कही बातें बतानी होती हैं। बिग बॉस 16 के इस प्रोमो वीडियो को अभी तक 35 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही यूजर्स इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।