अपहृत युवती इलाहाबाद से बरामद , अपहर्ता अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर

शेखपुरा न्यूज़बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरी बीघा मुहल्ले से अपहृत एक 19 वर्षीय युवती को पुलिस मंगलवार के दिन सकुशल बरामद करने में सफलता पाई। बता दें कि गत 14 जून 2022 को अपहृत युवती के पिता ने बरबीघा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमे शहर के नारायणपुर मौहल्ला निवासी संजय चौधरी सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया था।

अपहृत युवती इलाहाबाद से बरामद

पुलिस ने बताया कि अगवा युवती को अपहर्ता युवक अपने साथ यूपी के इलाहाबाद साथ लेते गया।जहां वह युवती के साथ छुपकर रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश के कारण अपहर्ता ने युवती को छोड़ दिया।जिसे पुलिस बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत की। कोर्ट में बरामद युवती का बयान कलमबद्ध कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी रौशन कुमार अभी भी फरार है।

अन्य सूत्रों ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया।सूत्रों ने बताया कि युवक और युवती प्रेम प्रसंग में घर छोड़ कर फरार हो गए थे और इलाहाबाद में एक मकान में दोनो पति पत्नी के रूप में रह रहे थे। इस तरह अगवा युवती को पुलिस घटना के डेढ़ माह बाद सकुशल बरामद करने में सफलता अर्जित की।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज