Lalu Yadav : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर रवाना, दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा ऑपरेशन

राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत इन दिनों काफी गंभीर है, और कई दिनों से भारत में उनका इलाज चल रहा था,पर उनकी यहाँ के इलाज से बात नहीं बनी, और डॉक्टर्स के द्वारा दिए गए निर्देशअनुसार उनको किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की जरुरत है, और इसी के चलते लालू यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के साथ सिंगापूर के लिए रवाना हो गए जहां उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट होगा.

Lalu Yadav kidney transplant
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर रवाना

शुरुआत में जांच के बाद डॉक्टरों ने दिसंबर के पहले हफ्ते में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन की बात कही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा और लालू यादव के शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।”और हमें भी उम्मीद है के लालू यादव जल्दी से स्वस्थ हो ताकि बिहार की राजनीती में उनकी भागीदारी फिर से देखने को मिले.

आपको बताते चले की लालू यादव को कुछ समय पहले चारा घोटाले में दोषी करार दिया गया था और जेल भेजा गया था, पर इलाज के लिए उनकी जमानत पे रिहाई कराई गयी है, इससे पहले लालू यादव कई बार दिल्ली और रांची के अस्पतालों में भर्ती हो चुके है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव डाईबेटिस ब्लड प्रेशर और किडनी जैसे गंभीर बीमारियो से जूझ रहे है.

आपको बता दे की बीमार राजद पसुप्रीमो लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। इससे पहले नवंबर में रोहिणी आचार्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर स्पष्ट किया था कि वह अपनी एक किडनी अपने पिता को दान करेंगी।अपने पिता के लिए रोहिणी का यह समर्पण बहुत ही सरहनीय है, उनका कहना है की, वो अपने पिता के लिए कोई बहुत बड़ी चीज़ नहीं दे रही है, बल्कि अपने शरीर का मांस का बस एक टुकड़ा दे रही है, जो की उनके पिता के आगे कुछ नहीं है, दुआ करिये की मेरे पापा जल्दी ठीक हो जाये

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स