छापामारी कर लंबे अरसे से फरार शराब तस्कर अरुण राम गिरफ्तार

शेखपुरा न्यूज़। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सुदूरवर्ती कोरमा थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुरारपुर गांव में छापामारी कर लंबे अरसे से फरार शराब तस्कर अरुण राम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी थाना अध्यक्ष मधु वीर ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार फरारी मुरारपुर गांव निवासी रामाश्रय राम का पुत्र है। वर्ष 2018 के एक शराब बरामदगी के मामले में पुलिस और कोर्ट को इसकी तलाश काफी दिनों से थी। उन्होंने बताया कि सिविल कोर्ट द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

छापामारी कर लंबे अरसे से फरार शराब तस्कर अरुण राम गिरफ्तार
फरार शराब तस्कर अरुण राम गिरफ्तार

गिरफ्तारी के भय से यह छुपकर रह रहा था।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फरार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय कोरमा थाना में आधा दर्जन से अधिक शराब से संबंधित कांड अंकित है। जबकि यह पूर्व में जेल भी जा चुका है।उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की जा सकी। शराब के कई मामलों में यह कोर्ट से जमानत पर था। लेकिन एक मामले में कोर्ट द्वारा इसके विरुद्ध फरार रहने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।तब से पुलिस इसकी तलाश में थी। गिरफ्तार फरार तस्कर को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज