मेहूस थाना : दर्जन भर मामलों का आरोपी शराब तस्कर रंगेहाथ गिरफ्तार
शेखपुरा। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मेहूस गांव में छापामारी कर एक कुख्यात शराब तस्कर महेश्वर राम को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व मेहूस थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।

जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव निवासी केशो राम का पुत्र है। जो कि कुछ साल पहले सदर प्रखंड के मेहूस गांव स्थित अपने ससुराल में घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा है और वर्षों से शराब बनाने तथा बेचने का कार्य कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय थाना में पांच कांड पहले से अंकित है। जबकि कोरमा थाना में भी इसके विरुद्ध 5 कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले में इसकी पत्नी लगनी देवी भी संलिप्त है। उसके विरुद्ध भी एक कांड थाना में अंकित है।छापामारी के दौरान वह निकल भागने में सफल हो गई।
गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय मेहूस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि उसे जेल भेजने के पूर्व मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया है। मेडिकल जांच के उपरांत उसे शेखपुरा जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी