नाबालिग बालिका का अपहरण , पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

शेखपुरा न्यूज़। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के मोहल्ला पर मुहल्ले से एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत बालिका के पिता द्वारा बरबीघा थाना अंतर्गत मिशन ओपी पुलिस से लिखित रूप में शिकायत की गई है। जिसमे अपने मुहल्ले के ही एक युवक के ऊपर पुत्री का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक निक्की रानी ने बताया कि घटना के संबंध में बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नाबालिग बालिका का अपहरण , पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
नाबालिग बालिका का अपहरण

जिसमे अगवा बालिका के पिता ने मुहल्ले के विजय प्रसाद उर्फ बिरजू स्वर्णकार के पुत्र अजय स्वर्णकार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर लड़की को बहला फुसलाकर उसका बुरी नियत से अपहरण करने आरोप लगाया गया है। मुकदमें में उल्लेख किया गया है कि उनकी पुत्री गत 5 नवंबर की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी।तभी घात लगाए बदमाश ने उसका अपहरण कर लिया। अगवा पुत्री की काफी खोजबीन के बाद जब वह नही मिली।तब थक हार कर पुलिस की शरण में पहुंचा। इस बाबत बरबीघा थाना ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अगवा बालिका की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी शुरू कर दी गई है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज