मिस्ड कॉल से हुआ प्यार,कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई शादी

शेखपुरा न्यूज़शेखपुरा स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ला निवासी सरयुग दास के पुत्र 25 वर्षीय अरुण कुमार और सदर प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के चाड़े गांव निवासी बसंत दास की पुत्री निशा कुमारी 23 वर्ष के बीच कुछ वर्ष पूर्व मोबाइल के मिस्ड कॉल से एक दूसरे के बीच जान पहचान होने के बाद दोनो एक दूसरे को प्यार करने लगे। प्यार ने इस कदर परवान चढ़ गया कि दोनो आपस में घटों मोबाइल पर बातचीत करने के साथ – साथ वीडियो कॉलिंग कर आमने सामने बात करने लगे। एक दो साल तक परिवार वालों को इन दोनो के प्यार के बारे में कोई खबर नहीं लगी। लेकिन हाल के दिनों में लड़की के मां बाप को इसकी भनक लग गई।

मिस्ड कॉल से हुआ प्यार,कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई शादी
मिस्ड कॉल से हुआ प्यार

जानकारी मिलने के बाद लड़की ने उसी लड़के के साथ शादी रचाने की बात कही। इस बात को लेकर लड़की के माता पिता लड़के के परिवार वालों से इस संबंध में बातचीत की। लड़का भी अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाने की बात पर अड़ा था। दोनों ने परिवार वालों की सहमति से शुक्रवार को शेखपुरा सिविल कोर्ट में प्रेमी और प्रेमिका कोर्ट मैरिज किया ।उसके बाद यहां से थोड़ी दूरी स्थित मंदिर में जाकर आपस में एक दूसरे के गले में फूल माला डालकर शादी रचा ली।
मोबाइल के मिस कॉल से हुए प्यार और उसके बाद कोर्ट मैरिज और फिर मंदिर में शादी के इस मामले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मंदिर परिसर में जुटे। मंदिर में शादी रचाने के बाद अरुण कुमार ने कहा कि प्रेम संबंध के बाद परिवार वालों की सहमति से दोनों ने शादी किया है। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है।

Source: शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज