विधायक ने चलाया राजद का सदस्यता अभियान

शेखपुरा। गुरुवार को सदर प्रखंड के गगरी पंचायत के गगरी गांव और पुरैना पंचयात के पुरैना गांव में राष्ट्रीय जनता दल शेखपुरा द्वारा विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में लगभग 2000 लोगो को राजद का सदस्य बनाया गया ।

लोगो ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में आस्था जताते हुए पार्टी की विचारधारा के साथ सदस्यता ग्रहण किया।

इस सदस्य अभियान में पार्टी जिलाध्यक्ष संजय सिह ,पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, ,जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, जिलाध्यक्ष वैश्य राजद सोनू साव मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह, उपमुखिया पप्पू यादव उपेन्द्र महतो, श्रवण यादब, पूर्व मुखिया रामविलास सिंह , अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू, सनजय दीवान, संतोष कुमार एवम सैकड़ो लोग शामिल हुए।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज