संजय गांधी महिला कॉलेज के सचिव विधायक विजय सम्राट और शिक्षाविद् अंजेश कुमार बने

शेखपुरा न्यूज़ : संजय गांधी महिला कॉलेज के अध्यक्ष शिक्षाविद् अंजेश कुमार और सचिव विधायक विजय सम्राट बने शेखपुरा। मुंगेर विश्व विद्यालय में पड़ने वाले शहर के एकमात्र संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष , सचिव , और वर्षर पद के चुनाव हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर राम की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अरुण कुमार , शिक्षाविद और साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिग ओनामा के चेयरमैन अंजेश कुमार एवम कॉलेज के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुआ ।

संजय गांधी महिला कॉलेज

जिसमे सर्वसम्मति से शेखपुरा क्षेत्र के विधायक विजय सम्राट को सचिव, शिक्षाविद अंजेश कुमार को अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रोफेसर बबन कुमार जी को वर्सर बनाया गया । विधायक ने कहा कि महाविद्यालय के विकास और छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाएगा। साथ ही अन्य गतिविधियों का संचालन नियमानुसार किया जाएगा।

source: शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज