नगर निकाय चुनाव : चुनावी रंजिश को लेकर युवक को घेरकर लाठियों से की पिटाई

शेखपुरा। शनिवार की देर शाम जिले के नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले वरुई गांव के एक 25 वर्षीय युवक संदीप कुमार को घेर कर बदमाशों ने लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का ईलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान उक्त गांव के निवासी राम वृक्ष ठाकुर का पुत्र बताया गया है।

इस बाबत घायल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को शेखपुरा शहर के एक मैकेनिक के यहां मरम्मत करने हेतु रखा था। वह शाम में घर से बाजार जाकर गाड़ी लाने जा रहा था।तभी रास्ते में आधा दर्जन की संख्या में उसे युवकों ने पकड़ लिया और एक कमरे में ले जाकर जबर्दस्ती शराब पीने हेतु दवाब डालने लगा।शराब पीने से इंकार करने पर बदमाशों ने उसे गाली गलौच करते हुए लाठी और डंडों से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।

घायलावस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल में कराया भर्ती

घायल युवक ने कहा कि उसके साथ हाल में ही सम्पन्न चुनावी रंजिश को लेकर उसकी पिटाई एक पराजित उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा की गई। घायल ने बताया कि घटना को राहुल कुमार , नीरज कुमार के अलावा नीरपुर और एकसारी गांव के अज्ञात युवकों द्वारा अंजाम दिया गया।घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स