Narmund Case : बरामद नरमुंड की जांच के लिए पावापुरी भेजा , FSl ने बिना जांच के लौटाया
शेखपुरा। शनिवार को की शाम जिले के शेखपुरा नगर थाना और अरियरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गत बुधवार को शहर के जखराज स्थान से हुसैनाबाद गई सड़क के सुनसान बघार से हथियावा ओपी के बिहटा गांव के अपहृत किशोर कुंदन कुमार की बरामद नरमुंड की पहचान हेतु नरमुंड को सदर अस्पताल शेखपुरा से विशेष जांच हेतु मेडिकल कॉलेज पावापुरी नालंदा भेज दिया। इस मौके पर नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम और अरियरी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद थे।

इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि पुलिस ने अरियरी थाना क्षेत्र के बघार से बरामद नरमुंड को विशेष जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला ( एफएसएल) पटना भेजा गया था। लेकिन एफएसएल पटना में इसकी जांच की व्यवस्था न होने के कारण उक्त नरमुंड को पुनः सदर अस्पताल शेखपुरा लौटा दिया गया था। जिसे जांच हेतु आज कड़ी पुलिस निगरानी में पावापुरी भेज दिया गया है।
हाल ही का ट्वीट :-
बरामद नरमुंड की विशेष जांच को लेकर पुलिस ने नरमुंड को पावापुरी भेजा#sheikhpura #sheikhpuranews pic.twitter.com/vdN3g77nUw
— The Sheikhpura (@TheSheikhpura) December 25, 2022
एफएसएल पटना ने बगैर जांच किए नरमुंड को लौटाया
बता दें कि बिहटा गांव निवासी राजेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार गत 10 दिसंबर से शेखपुरा बाजार से लापता था। किशोर के गुमशुदगी के संबंध में परिजनों की शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन इसी बीच गत बुधवार की शाम पुलिस ने एक अज्ञात किशोर का नरमुंड ,वस्त्र ,चप्पल और कलम अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद – जखराज स्थान शेखपुरा रोड के सुनसान बघार से बरामद की थी।
मामला अपहृत कुंदन की हत्या कर लाश फेंकने का
घटनास्थल से नरमुंड के समीप से बरामद पेंट और शर्ट की पहचान करते हुए लापता किशोर कुंदन कुमार के परिवार वालों ने दावा किया कि बरामद नरमुंड कुंदन का ही है। किशोर के परिजनों के दावा का सत्यापन हेतु पुलिस बरामद नरमुंड को पहचान और जांच हेतु पावापुरी भेजा है। उधर इस हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। जब तक नरमुंड की पहचान पुलिस न कर लेती है।तब तक पुलिस इस मामले की कार्रवाई बारीकी तरीके से करने ने जुटी है।उधर मृतक के परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल है। परिवार के लोग कुंदन की हत्या गांव के ही एक युवक सौरभ कुमार द्वारा किए जाने का आरोप लगा रहे है।