Narmund Case : बरामद नरमुंड की जांच के लिए पावापुरी भेजा , FSl ने बिना जांच के लौटाया

शेखपुरा। शनिवार को की शाम जिले के शेखपुरा नगर थाना और अरियरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गत बुधवार को शहर के जखराज स्थान से हुसैनाबाद गई सड़क के सुनसान बघार से हथियावा ओपी के बिहटा गांव के अपहृत किशोर कुंदन कुमार की बरामद नरमुंड की पहचान हेतु नरमुंड को सदर अस्पताल शेखपुरा से विशेष जांच हेतु मेडिकल कॉलेज पावापुरी नालंदा भेज दिया। इस मौके पर नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम और अरियरी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद थे।

Recovered Narmund
बरामद नरमुंड की जांच के लिए पावापुरी भेजा

इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि पुलिस ने अरियरी थाना क्षेत्र के बघार से बरामद नरमुंड को विशेष जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला ( एफएसएल) पटना भेजा गया था। लेकिन एफएसएल पटना में इसकी जांच की व्यवस्था न होने के कारण उक्त नरमुंड को पुनः सदर अस्पताल शेखपुरा लौटा दिया गया था। जिसे जांच हेतु आज कड़ी पुलिस निगरानी में पावापुरी भेज दिया गया है।

हाल ही का ट्वीट :-

एफएसएल पटना ने बगैर जांच किए नरमुंड को लौटाया

बता दें कि बिहटा गांव निवासी राजेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार गत 10 दिसंबर से शेखपुरा बाजार से लापता था। किशोर के गुमशुदगी के संबंध में परिजनों की शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन इसी बीच गत बुधवार की शाम पुलिस ने एक अज्ञात किशोर का नरमुंड ,वस्त्र ,चप्पल और कलम अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद – जखराज स्थान शेखपुरा रोड के सुनसान बघार से बरामद की थी।

मामला अपहृत कुंदन की हत्या कर लाश फेंकने का

घटनास्थल से नरमुंड के समीप से बरामद पेंट और शर्ट की पहचान करते हुए लापता किशोर कुंदन कुमार के परिवार वालों ने दावा किया कि बरामद नरमुंड कुंदन का ही है। किशोर के परिजनों के दावा का सत्यापन हेतु पुलिस बरामद नरमुंड को पहचान और जांच हेतु पावापुरी भेजा है। उधर इस हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। जब तक नरमुंड की पहचान पुलिस न कर लेती है।तब तक पुलिस इस मामले की कार्रवाई बारीकी तरीके से करने ने जुटी है।उधर मृतक के परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल है। परिवार के लोग कुंदन की हत्या गांव के ही एक युवक सौरभ कुमार द्वारा किए जाने का आरोप लगा रहे है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज