Neetu Kapoor Video: शो में छिड़ी ऋषि कपूर की बात, तो भावुक हुईं नीतू; रोते हुए बोलीं- रोज कोई ना कोई…
नीतू कपूर इन दिनों शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ को जज कर रही हैं। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नीतू ऋषि कपूर को याद करते हुए इमोशनल होती नजर आ रही हैं. दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट की दादी ऋषि कपूर के बारे में कुछ कहती हैं, जिसे सुनकर नीतू इमोशनल हो जाती हैं.
शो में इमोशनल हुईं नीतू कपूर
कंटेस्टेंट की दादी का कहना है कि ‘मेरे पति ऋषि कपूर से साल 1974 में मिले थे और वह अक्सर मुझसे उनके बारे में बात करते हैं। ऋषि जी ने मेरे पति का बहुत साथ दिया। इसके बाद वह फिल्म ‘रेशमा’ का ‘लंबी जुदाई’ गाना गाती हैं, जिसे सुनकर नीतू कपूर की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
नीतू कपूर के आंसू छलक पड़े
शो में नीतू कपूर कहती हैं, ‘ऋषि जी नहीं रहे, लेकिन मैं रोज किसी न किसी से मिलती हूं और कोई मुझे उनकी याद दिलाता है। उसके साथ सबकी एक कहानी है। ऋषि जी मेरे साथ कहीं से जुड़े हुए हैं। नीतू की ये बातें सुनकर शो के होस्ट करण कुंद्रा कहते हैं, ‘कुछ लोग दिलों में जगह बना लेते हैं और कुछ लोग ऋषि जी की तरह दिल बन जाते हैं’.
दो साल पहले ऋषि कपूर का निधन हो गया
नीतू कपूर ने टीवी पर डेब्यू डांस बेस्ड शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ से किया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मालूम हो कि 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था, जिससे बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा था। भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं। नीतू कपूर जल्द ही फिल्म ‘जुग जग जियो’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे.