बेटी की खर्चे की नो टेंशन Post Office में महज 131 रुपए निवेश कर पाएं पूरे 20 लाख, जानिए डिटेल..
केंद्र सरकार द्वारा आम लोगो को रहत दिया गया हैं, जिसमे डाकघर लघु बचत योजना शामिल हैं, जहां केंद्र सरकार ने ब्याज दरों में कटौती न करने का फैसला किया हैं, ऐसे में डाकघर द्वारा प्राप्त छोटी छोटी योजनाए भी आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं, उनमे से एक हैं सुकन्या समृद्धि योजना, जो खास कर बेटियों के लिए ही बनायीं गई हैं, इस योजना में कम से कम इन्वेस्ट कर के बाद में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं,

इस योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटी की पढाई तथा उसकी शादी के खर्च को लेकर निश्चिंत रह पाएंगे, दरअसल इस योजना के अंतर्गत आपको एक छोटी सी राशि को एक लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना होता हैं इसमें आपको अपने बेटी के नाम पर रोजाना 131 रूपए की बचत करनी होती हैं, जिसमे 21 साल बाद आपको लगभग 20 लाख रूपए तक की बचत प्राप्त होती हैं, इस फण्ड की शरुआत के लिएआप अपनी बेटी के एक साल होने के बाद से कर सकते हैं, और जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तब आपको पूरा फण्ड मिल जायेगा
बेटियों की भविष्य को सुधारने के लिए सरकार द्वारा बहुत से स्कीम चलाये जा रहे हैं, इस योजना में बेटी की एक साल से लेकर 10 साल की उम्र तक खाता खुलवाया जा सकता है। अगर आप इस योजना में कम से कम 250 रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो 20 साल बाद आपको अपनी बेटी के योग्य होने के पश्चात पूरी रकम मिल जाएगी, वैसे इस योजना की shu अवधी लड़की के 18 साल होने तक रहतीहैं
इस योजना के अंतर्गत 18 साल होने के पश्चात आपकी बेटी जमा की गई राशि का 50 % निकाल सकती हैं, 20 साल की पॉलिसी में सिर्फ 15 साल के लिए जमा करना होता है रुपये: खास बात यह है कि बेटी के 21 साल पूरे होने तक आपको इस योजना में पैसा जमा नहीं करना है। आपको सिर्फ 15 साल की तारीख से पैसा जमा करना है खाता खोलना। उसके बाद बेटी के 21 साल की होने तक ब्याज जारी रहेगा। इस योजना की वार्षिक दर 7.6%होती हैं,